GPSSB Vacancy 2022 : क्लर्क एवं फार्मासिस्ट पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
HPSC

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने का सुनहरा मौका है गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board) ने Junior Clerk, Account Clerk पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 मार्च 2022 तक है।

यह भी पढ़े…LSB Airport: बाल के अंदर छुपाया था 33 लाख का सोना, जब निकाला तो होश उड़ गए

पदों के नाम एवं संख्या – 1181 पद
जूनियर क्लर्क, अकाउंट क्लर्क

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से12th या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…गंगुबाई काठियावाड़ी :- एक पापा की परी के लिए इस शुक्रवार 200 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर जलकर राख हो जाएंगे:- कंगना रनौत

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 36 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…MP रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव, पैसेंजर बनकर चलेगी ये एक्सप्रेस

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

Application Fees: ₹112/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News