10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, ITBP ने निकाली 545 पदों पर भर्ती, 69,100 रुपये वेतन, 8 अक्टूबर से आवेदन शुरू

आईटीबीपी ने 500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की डेडलाइन 6 नवंबर 2024 है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
ITBP Recruitment

ITBP Recruitment 2024: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल  ने ग्रुप-सी कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर  भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 6 नवंबर दोपहर 12:00 बजे से पहले ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे।

यह भर्ती विशेषकर पुरुष उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है। रिक्त पदों की संख्या कुल 545 है। जिसमें से जनरल के लिए 219, एससी के लिए 77, एसटी के लिए 40, ओबीसी के लिए 164 और ईडब्ल्यूएस के लिए 55 पद रिजर्व है। आईटीबीपी भर्ती की संख्या घटा या बढ़ा सकता है। 10% वैकेंसी एक्स सर्विसमैन के लिए रिजर्व है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स की फीस छूट का लाभ मिलेगा।

योग्यता और आयु सीमा ((Indo Tibetan Border Police Force Vacancy)

आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया (ITBP Constable Driver Recruitment Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (PET/PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, प्रैक्टिकल  या स्किल टेस्ट और मेडिकल मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन (Steps to aaply)

  • सबसे पहले आईटीबीपी के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.itbpolice.nic.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर भर्ती के आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें और आवेदन पत्र को जमा करें।
  • जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
ITBP_Constable_Driver

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News