JPSC Pre 2024 Admit Card : झारखंड पीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की एग्जाम सिटी घोषित कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह परीक्षार्थी www.jpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस जिले में है। उम्मीदवार अपने फोन नंबर, ईमेल आईडी, आईडी व पासवर्ड डालकर जानकारी चेक कर सकेंगे। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र 12 मार्च 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पहली पारी की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक ली जाएगी। एग्जाम से जुडी किसी भी हेल्प के लिए इन नम्बरों पर 919431301419/+919431301636/+918956622450 पर कॉल कर उम्मीदवार हेल्प ले सकते हैं।
गौरतलब है कि इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एग्जाम सिटी नीचे बताए तरीके से चेक कर लें। साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद JPSC PCS Exam 2024 City Slip Released के लिंक पर जाना होगा।
- अगले पेज पर मांगी गई जनकारी देने से एग्जाम सिटी चेक कर सकेंगे।
- एग्जाम सेंटर चेक करने के बाद सिटी स्लिप प्रिंट लेकर भी रख सकते हैं।