High Court Recruitment 2024: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में जूनियर अस्सिटें, स्टेनो टाइपिस्ट, सिस्टम ऑफिसर और सिस्टम असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 283 है। आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर असिस्टेंट के लिए जम्मू में कुल 126 और कश्मीर में 81 पद खाली हैं। स्टेनो टाइपिस्ट के लिए जम्मू में 41 और कश्मीर में 30 पद रिक्त हैं। वही सिस्टम असिस्टेंट के लिए जम्मू में चार पद रिक्त हैं। सिस्टम ऑफिसर के लिए एक पद खाली है।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। जूनियर असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन के कोर्स में सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। स्टेनो टाइपिस्ट के पद पर ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। उनके पास टाइपराइटिंग और शॉर्टहैंड में डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है। योग्यता से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा (Age Limit)
निर्धारित आयु सीमा 1 जनवरी 2024 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी
वेतन (Salary)
- जूनियर अस्सिटेंट- लेवल 4, 25500 से लेकर 81100 रुपये प्रति माह
- स्टेनो टाइपिस्ट- लेवल-5, 29200 से लेकर आप 93,300 रुपये प्रतिमाह
- सिस्टम ऑफिसर- लेवल-4, 25000 रुपये से लेकर 81100 रुपये प्रति माह
- सिस्टम असिस्टेंट- लेवल 2, 19900 से लेकर 63200 रुपये प्रतिमाह
कैसे करें आवेदन? (How to Apply?)
उम्मीदवारों को 500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस से छूट दी गई है। आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://jkhighcourt.nic.in/ पर जाएं। होमपेज पर दिए भर्ती के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलने के बाद फिर से लॉग इन करें।
आवेदन पत्र को भरें। सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म को जमा करें। भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।