KCET Admit Card 2024 : एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने कर्नाटक सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वह अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in/kea/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने कर्नाटक सामान्य प्रवेश परीक्षा का पहला चरण 18 और 19 अप्रैल 2024 व कन्नड़ भाषा की परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए कन्नड़ भाषा परीक्षा केवल बैंगलोर, बेलगावी और मैंगलोर केंद्रों पर ही आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि इस परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र परीक्षा में एंट्री नहीं मिलेगी, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें। साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in/kea/ पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध यूजीसीईटी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेकर अपने पास कर रख लें।