MP वन रक्षक प्रथम चरण का रिजल्ट जारी, इस तरह देखें अपना परिणाम, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन सेवा बोर्ड की तरफ से वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) (वन विभाग), जेल प्रहरी (कार्यपालिक) (जेल विभाग) संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Shashank Baranwal
Published on -
result

MP Forest Guard Result 2023-24: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की तरफ से बुधवार, 15 मार्च को वन रक्षक के विभिन्न पदों का नतीजा जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) (वन विभाग), जेल प्रहरी (कार्यपालिक) (जेल विभाग) संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2023 में बैठे थे, वे उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इतने पदों पर हुई थी परीक्षा

मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कुल 2,112 वन रक्षक के विभिन्न पदों पर भर्ती कराना था, जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 25 मई से 20 जून 2023 के बीच किया गया था। वहीं लिखित परीक्षा में चयनित  उम्मीदवारों को अन्य प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें शारीरिक टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया शामिल हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर वन रक्षक संयुक्त एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) (वन विभाग), जेल प्रहरी (कार्यपालिक) (जेल विभाग) परीक्षा- 2023 की लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और पॉसवर्ड दर्ज करें।
  • जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा।
  • वहीं अब उसे डाउनलोड कर प्रिंट करा लें।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News