MP Forest Guard Result 2023-24: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की तरफ से बुधवार, 15 मार्च को वन रक्षक के विभिन्न पदों का नतीजा जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) (वन विभाग), जेल प्रहरी (कार्यपालिक) (जेल विभाग) संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2023 में बैठे थे, वे उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
First Phase Result – Van Rakshak & Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik)(Jail Vibhag) Combined Recruitment Test- 2023https://t.co/4hMUbdM8zw
— Madhya Pradesh Employees Selection Board Bhopal (@PEB_Bhopal) March 15, 2024
इतने पदों पर हुई थी परीक्षा
मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कुल 2,112 वन रक्षक के विभिन्न पदों पर भर्ती कराना था, जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 25 मई से 20 जून 2023 के बीच किया गया था। वहीं लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अन्य प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें शारीरिक टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया शामिल हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर वन रक्षक संयुक्त एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) (वन विभाग), जेल प्रहरी (कार्यपालिक) (जेल विभाग) परीक्षा- 2023 की लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और पॉसवर्ड दर्ज करें।
- जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा।
- वहीं अब उसे डाउनलोड कर प्रिंट करा लें।