MP News : आचार संहिता से पहले पर जेयू ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती

14 विभागों में अलग-अलग केटेगरी के 27 पदों पर नियुक्तियां करने पात्रता रखने वाले व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल रखी गई है।

Amit Sengar
Published on -
jiwaji

MP News : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले जीवाजी विश्वविद्यालय ने आनन- फानन में असिस्टेंट प्रोफेसर के नियमित पदों के लिए भर्ती निकाल दी है। 14 विभागों में अलग-अलग केटेगरी के 27 पदों पर नियुक्तियां करने पात्रता रखने वाले व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल रखी गई है।

14 विभागों में 27 पदों के लिए आवदेन आमंत्रित

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का जो विज्ञापन जारी किया गया है, उसमें स्पष्ट लिखा है कि 27 पदों में बैकलॉग के पद भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 8 पद एसटी वर्ग के हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 7 पद अनारक्षित वर्ग के हैं। एससी और ओबीसी वर्ग के 6-6 पद हैं। विकलांग और महिला वर्ग के लिए मप्र शासन के नियमों के अनुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। अर्थशास्त्र विभाग में फिजिकल हैंडीकेप्ड के लिए एक अनारक्षित सीट रिजर्व की गई है। जेवू ने सूचित किया है कि 10 अप्रैल से पहले जो आवेदन स्पीड पोस्ट से विवि में पहुंच जाएंगे, सिर्फ उन्हों को स्कूटनी में शामिल किया जाएगा। इसके बाद के आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए फीस एक हजार और आरक्षित वर्ग के लिए पांच सौ रूपए रखी गई है। योग्य उम्मीदवार जीवाजी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://jiwaji.edu/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स के डायरेक्टर सहित चार पद भरे जाएंगे

जेयू में इस बार नॉन टीचिंग के चार पदों के लिए अलग से नियुक्त प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इनमें लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन और असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन के पद शामिल हैं। यह चारों ही पद अनारक्षित वर्ग के रखे गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल रखी गई है।

भर्ती इन विभागों के लिए

एडल्ट एजुकेशन, आर्केलॉजी विभाग, बायो कैमिस्ट्री विभाग, बॉटनी, कैमिस्ट्री, कॉमर्स, कप्यूटर साइंस, इकोनोमिक्स, लाइब्रेरी साइंस, मैनेजमेंट, गणित, फिजिक्स, जूलॉजी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News