MPPSC 2023 : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल एमपीपीएससी द्वारा एक बार फिर से परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। इससे पहले भी आंसर की जारी की गई थी लेकिन इसमें गड़बड़ी देखे जाने के बाद इसे संशोधित किया गया था। वही 22 जुलाई को जारी हुई आंसर की परीक्षा के लिए अंतिम आंसर की है और इसमें किसी भी प्रकार के दावे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
फाइनल आंसर की जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक कुलसचिव परीक्षा के लिए भर्ती करने 25 जुलाई 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। सहायक कुलसचिव परीक्षा के लिए परीक्षा 25 जून 2023 को संपन्न हुई थी। वही 28 जून 2023 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी।प्रोविजनल आंसर की जारी करने के साथ ही उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की गई थी।
उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञ की समिति द्वारा जांच किए जाने के साथ ही फाइनल आंसर की जारी की गई है।हालांकि इससे पूर्व 21 जुलाई को भी आंसर की जारी की गई थी लेकिन एक बार फिर से आंसर की जारी करते हुए इसे संशोधित किया गया है। फाइनल आंसर की के आधार पर ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसमें किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। परीक्षा के तहत कुल 19 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। वही उम्मीदवार सामान्य अध्ययन विश्वविद्यालय शिक्षा एवं प्रशासन के प्रश्नपत्र के चारों सेट की अंतिम उत्तर कुंजी यहां दिए लिंक के जरिए क्लिक कर पहुंच सकते हैं।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”489005″ /]