MPPSC 2023 : एमपीपीएससी की उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। विभिन्न पदों पर निकली भर्ती के लिए एक बार फिर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विभिन्न परीक्षाओं के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में एक तरफ जहां परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तिथि घोषित की गई है। वहीं दूसरी तरफ रिक्त पदों के साक्षात्कार से पहले सीनियरिटी ऑफ पोस्ट डॉक्यूमेंट के ऑनलाइन सबमिशन पर भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
अग्रमान्यता ऑनलाइन प्रस्तुत करने संबंधित विज्ञप्ति जारी
राज्य सेवा परीक्षा 2019 के पद पर विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता ऑनलाइन प्रस्तुत करने संबंधित विज्ञप्ति जारी की गई है। 571 रिक्त पदों पर इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया था। रिक्त पदों के इंटरव्यू आयोग कार्यालय में 9 अगस्त से आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में इंटरव्यू के लिए योग्य उम्मीदवारों को विज्ञापन के अंतर्गत पदों के विवरण के अवलोकन उपरांत ऑनलाइन अग्रमान्यता प्रस्तुत करना होगा।
अग्रमान्यता प्रस्तुत करने के साथ ही इसकी दो प्रति इंटरव्यू के लिए अन्य उम्मीदवारों को अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके लिए 4 अगस्त से लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे जिसके बाद उम्मीदवार अग्रमान्यता भर सकेंगे।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”492830″ /]
शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक के पद पर इंटरव्यू
इधर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक के पद पर इंटरव्यू के संबंधित सूचना के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। दिशा निर्देश अनुसार शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक के विज्ञापित पदों पर परीक्षा परिणाम दो भागों में विभाजित किए जाएंगे। कुल 11 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिसके लिए मुख्य भाग 87% यानी 10 पदों पर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। वही रिक्तियों में मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन श्रेणी के लिए एक पद आरक्षित किया गया है।
शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक के लिए इंटरव्यू आयोग कार्यालय में 26 अगस्त शनिवार को आयोजित किए जाएंगे। 18 अगस्त से इसके लिए कॉल लेटर एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को सुबह 9:00 बजे आयोग कार्यालय पहुंचना अनिवार्य होगा।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”492831″ /]
राज्य पात्रता परीक्षा 2022: विषय कोड की सूची के संबंध में विज्ञप्ति
वहीं राज्य पात्रता परीक्षा 2022 के आयोजन 27 अगस्त 2023 से होने हैं। इसके लिए विषय कोड की सूची के संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां विज्ञप्ति की लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। उम्मीदवार इस लिंक के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”492832″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”492833″ /]