MPPSC 2023, MPPSC Recruitment 2023 : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना विभिन्न पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। साथ ही राज्य सेवा परीक्षा इंटरव्यू पर भी एमपीपीएससी द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई है।
साक्षात्कार कार्यक्रम निरस्त
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 में आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। दरअसल एमपीपीएससी द्वारा स्पष्ट किया गया कि परीक्षा के संबंध में 31 दिसंबर 2021 वाले सभी 1918 उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। एमपीपीएससी द्वारा सूचना पत्र जारी किया गया था जिसमें कहा गया है कि विभिन्न विभागों हेतु राज्य सेवा परीक्षा 2019 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
31 दिसंबर 2021 को घोषित परीक्षा परिणाम में कुल 1918 अहर्ता प्राविधिक आवेदकों में से कुल 389 आवेदक संशोधित पुनरीक्षित नवीन परीक्षा कार्यक्रम 18 मई 2023 में चयनित नहीं हुए थे। ऐसे में इन आवेदकों में से कुल 240 आवेदकों के इंटरव्यू हाई कोर्ट में पारित आदेश के परिपालन में 20 अक्टूबर से आयोजित किए जाने सुनिश्चित किए गए थे। हालांकि अब एक बार फिर से इंटरव्यू की तिथि को निरस्त कर दिया गया है। सूचना पत्र जारी करते हुए एमपीपीएससी ने जानकारी दी है कि जल्द इंटरव्यू से संबंधित तिथि की घोषणा की जाएगी।
MPPSC SSE 2019 Interview Cancel
राज्य वन सेवा परीक्षा : 27 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन
इधर एमपीपीएससी द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन तिथि को पुनः निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार 27 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कारण कर सकेंगे। फॉर्म भरने और आवेदन फार्म में बदलाव की अंतिम तिथि 8 नवंबर से 10 नवंबर निर्धारित की गई है। इससे पहले आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी, जिसे बढ़ाकर 27 अक्टूबर किया गया है।
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 दिसंबर 2023 से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेंगे। कुल 139 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। 13 सहायक वन संरक्षक के पद के अलावा 126 रेंजर के पद शामिल है। परीक्षा 17 दिसंबर को दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा सवा दो से 415 तक आयोजित होगी।