भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC के उम्मीदवारों (candidates) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल असिस्टेंट डायरेक्टर परीक्षा 2021 (assistant director exam 2021) के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा फाइनल आंसर की (final answer key) जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां फाइनल आंसर की की लिंक उपलब्ध करवाई जा रही है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक संवर्ग सामाजिक न्याय परीक्षा 2021 Final Answer Key की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि इस मामले में अपराधिक उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी थी। जिस पर उम्मीदवारों से आपत्तियां भी आमंत्रित की गई थी। विशेषज्ञों की समिति द्वारा जांच करने के बाद अंतिम आंसर की जारी कर दी गई है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने दिए गए उत्तर की जाँच कर सकते हैं। वहीं इसी के आधार पर सहायक संचालक संवर्ग परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। वही जरूरी सूचना के मुताबिक अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी तरह के अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
वहीं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विषय वार उत्तर कुंजी घोषित की गई है। जिसमें खंड A में सामाजिक अध्ययन और खंड B में सामाजिक कार्य के चारो सेट के फाइनल आंसर की घोषित किए गए हैं। जबकि आंसर की 2 के खंड A में सामाजिक अध्ययन और खंड B में मनोविज्ञान प्रश्न पत्र के चारों सेट की फाइनल आंसर की घोषित किए गए हैं।
Link
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/AD_Exam_2021_Final_Answer_Key_09_02_2022.pdf