MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 2 भर्ती परीक्षाओं पर नई अपडेट, आयोग ने जारी की ये विज्ञप्ति, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2 अलग अलग विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य पात्रता परीक्षा में पूर्व में घोषित किए गए 20 के अलावा चार सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं।वही आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित संस्थानों में व्याख्याता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है।

Pooja Khodani
Published on -
MPPSC 2024

MPPSC Recruitment 2024 : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 में 4 अतिरिक्त विषयों को जोड़ा गया है, इसके लिए आवेदन की प्रकिया 23 अप्रैल से शुरू होगी। वही मध्य प्रदेश शासन के आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित संस्थानों में व्याख्याता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है।

राज्य पात्रता परीक्षा में अतिरिक्त विषय जोड़े

  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य पात्रता परीक्षा में पूर्व में घोषित किए गए 20 सब्जेक्ट के अलावा चार नए सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं।
  • इनमें कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन – सब्जेक्ट कोड 22, डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज – सब्जेक्ट कोड 23 ,म्यूजिक – सब्जेक्ट कोड 24 और पृथ्वी वायुमंडलीय महासागर और गृह विज्ञान – सब्जेक्ट कोड 25 शामिल किया गया है।
  • उम्मीदवार अतिरिक्त विषय के लिए 23 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 9 मई 2024 दोपहर 12:00 बजे तक घोषित की गई है। राज्य पात्रता परीक्षा की तारीख 15 दिसंबर 2024 निर्धारित है।

आयुष विभाग व्याख्याता भर्ती परीक्षा

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति विभिन्न विषयों के विज्ञापनों में अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता और चयन प्रकिया में विज्ञापित है कि:-

  •   किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष जैसा कि भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
  • भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद या भारतीय चिकित्सा पद्धिति राष्ट्रीय आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय या विशेषता में आयुर्वेद में स्नातकोत्तर उपाधि।
  • संबंधित राज्य बोर्ड या परिषद् के साथ एक वैध पंजीकरण जहां वह नियोजित है या भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा जारी एक वैध केन्द्रीय या राष्ट्रीय पंजीकरण प्रमाण पत्र चाहा गया हैं।
  • चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। अभ्यर्थियों की संख्या 500 से कम होने की स्थिति में अर्हताकारी परीक्षा में प्राप्त अंकों के गुणानुक्रम के आधार पर विज्ञापित पदों के लिए आवेदकों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

इस वजह से मेरिट लिस्ट तैयार करना संभव नहीं

विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं के रिक्त पदों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रारंभिक जॉच उपरांत पाया गया कि कतिपय विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातकोत्तर परीक्षा में अंकसूचियों में पूर्णांक तथा प्राप्तांक का उल्लेख नहीं होने से गुणानुक्रम के आधार पर मेरिट सूची तैयार तैयार किया जाना संभव नहीं हैं। उपरोक्त के संबंध में मप्रशासन, आयुष विभाग से प्राप्त पत्र दिनांक 05.04.2024 के निर्देशानुसार आवेदकों को सूचित किया जाता है कि व्याख्याताओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर साक्षात्कार हेतु शार्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी।

MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 2 भर्ती परीक्षाओं पर नई अपडेट, आयोग ने जारी की ये विज्ञप्ति, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 2 भर्ती परीक्षाओं पर नई अपडेट, आयोग ने जारी की ये विज्ञप्ति, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 2 भर्ती परीक्षाओं पर नई अपडेट, आयोग ने जारी की ये विज्ञप्ति, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

 

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Vigyapti_Lecturer_Ayush_Dated_16_04_2024.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/SET_2024_Vigyapti_Dated_16_04_2024.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News