नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले संस्थानों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। NBCC इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी समेत कुल 70 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। अधिक जानकारी के लिए NBCC की अधिकृत वेबसाइट- nbccindia.com पर विजिट करें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जनवरी 2022 है।
ये भी पढ़ें – MPPSC: इन पदों पर निकली है भर्ती, 24 दिसंबर से आवेदन, जानें योग्यता-आयु सीमा
ये है पदों की संख्या और सैलरी की डिटेल
डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) – 10
पे-स्केल: 50,000 -1,60,000 रुपये
मैनेजमेंट ट्रेनी (सिविल) – 40
मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) – 15 पद
पे-स्केल: 40,000-1,40,000 रुपये
प्रोजेक्ट मैनेजर सिविल (बैकलॉग) – 01
पे-स्केल: 60,000 – 1,80,000 रुपये
सीनियर स्टेनोग्राफर (बैकलॉग) -01
पे-स्केल: 24640 रुपये- (प्रति माह)
पद: ऑफिस असिस्टेंट (बैकलॉग) – 03
पे-स्केल: 18430 रुपये (प्रति माह)
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
8 जनवरी तक पूरी फ़ीस के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा किये जा सकेंगे।