NEET MDS Admit Card 2024 : नीट की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नीट एमडीएस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वह अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि नीट एमडीएस परीक्षा 18 मार्च को सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का पेपर को भाग A और B में विभाजित किया जाएगा इसमें कुल 100 और 140 प्रश्न होंगे। हर सवाल के चार अंक का है और इसमें हर गलत जवाब पर एक अंक काटा जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय मिलेगा।
गौरतलब है कि इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें। साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें।
- आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास कर रख लें।