NTA JEE MAIN Session II 2024 : एनटीए परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। इसके जरिए ऐसे पता लगा सकते हैं कि आपका जेईई मेन्स का परीक्षा सेंटर किस शहर में होगा। वह सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते है।
बता दें कि जेईई मेन्स 2024 सेशन 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का प्रवेश पत्र एग्जाम तिथि से तीन दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जिसे उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे
गौरतलब है कि इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपनी परीक्षा सेंटर नीचे बताए तरीके से चेक कर लें। साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध JEE (Main) 2024 city intimation slip for session 2 लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें।
- आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास कर रख लें।