रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट लेवल स्टेज 2 परीक्षा (RRB NTPC UG CBT-2 2025) के लिए शहर सूचना पर्ची जारी हो चुकी है। जिसे उम्मीदवार आरआरबी के किसी भी क्षेत्रीय वेबसाइट (जैसे कि rrbranchi.gov.in) पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर को होने वाला है इसमें सीबीटी एक में चयनित उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। पिछले नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम सिटी स्लिप 10 दिन पहले जारी की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड 4 दिन पहले उपलब्ध होंगे। हॉल टिकट यानि ई- कॉल लेटर 16 से 17 दिसंबर के बीच जारी हो सकता है। एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप दोनों ही अलग होते हैं। शहर सूचना पर्ची में उन शहरों के नाम होते हैं, जहां पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। वहीं एडमिट कार्ड का सत्यापन एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री से पहले किया जाता है। इसमें परीक्षा केंद्र का नाम, पता और कोड के साथ समय और शिफ्ट जैसी जानकारी उपलब्ध होती है।
1200 से अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल
आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी-1 का आयोजन 1 अगस्त से लेकर 9 सितंबर के बीच किया गया था। रिजल्ट की घोषणा 21 नवंबर को हुई थी। कुल 1262 उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए सिलेक्ट किया गया है, जो सीबीटी- 2 में शामिल हो पाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले आधार कार्ड को अनलॉक स्टेटस में रखने की सलाह दी है। ताकि बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।
ऐसे डाउनलोड करें शहर सूचना पर्ची
- सबसे पहले आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज सीईएन 06/2024 एनटीपीसी/अंडरग्रेजुएट सिटी इंटीमेशन स्लिप के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। यहां जरूरी जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करें।
- शहर सूचना पर्ची को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिंटआउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।
परीक्षा का पैटर्न
आरआरबी एनटीपीसी सिलेक्शन प्रोसेस में चार चरण शामिल होते हैं- सीबीटी-1, सीबीटी- 2, CBAT/स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन। डीबीटी 2 परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। गणित से संबंधित 35, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से संबंधित 35 और जनरल अवेयरनेस से संबंधित 50 प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।





