NVS Recruitment: नवोदय विद्यालय समिति में निकली 1377 पदों पर भर्ती, 10-12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल

नवोदय विद्यालय समिति में स्टेनोग्राफर, एमटीएस, मेस हेल्पर समेत कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। विभिन्न पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है।

NVS Recruitment Notification

NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने नॉन टीचिंग के 1377 पदों पर भर्ती (Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy) निकाली है। नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।आवेदन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। एप्लीकेशन पोर्टल खुलते ही उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।

रिक्त पदों की संख्या

  • महिला स्टाफ नर्स- 121
  • अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर (ग्रुप बी)- 5
  • ऑडिट असिस्टेंट (ग्रुप बी)- 12
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (ग्रुप बी)- 4
  • स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी)-23
  • लीगल अस्सिटेंट (ग्रुप बी)- 1
  • कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप सी)-2
  • कैटरिंग सुपरवाइजर (ग्रुप सी)- 78
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट- 381
  • इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर (ग्रुप सी)-118
  • लैब अटेंडेंट (ग्रुप-सी)-161
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ- 19
  • मेस हेल्पर-442

योग्यता और आयु सीमा

विभिन्न पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। ग्रेजुएट/पीजी/ 10वीं/12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकली है। सभी पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27/30/32/35/40 वर्ष है। मेस हेल्पर और एमटीएस के पद पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष है। लैब अटेंडेड पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का दसवीं पास होना अनिवार्य होगा, साथ ही उनके पास लैबोरेट्री तकनीक में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना जरूरी होगा। महिला स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.Sc (Hons) नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। पात्रता से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।  NVS Recruitment Notification


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"