सरकारी नौकरी 2022: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इन पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

Pooja Khodani
Updated on -
vyapam Recruitment 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। OFB Recruitment 2022: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चांदा (OFB) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है।ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चांदा ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस के 36 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Ordnance Factory Chanda की आधिकारिक वेबसाइट ddpdoo.gov.in पर जाकर 31 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://www.mhrdnats.gov.in/ के जरिए भी इन पदों (OFB Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Ordinance Factory Chanda Recruitment 2022

कुल पद-36

पदों का विवरण-

  • 06 पद ग्रेजुएट अपरेंटिस यानी ग्रेजुएट इंजीनियर्स।
  • 30 पद टेक्नीशियन अपरेंटिस यानी डिप्लोमा होल्डर्स ।

योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया- सेलेक्शन फाइनल ईयर के अंकों के आधार पर बनी मेरिट के बेसिस पर होगा। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है, ऊपरी आयु सीमा का नियम नहीं है।

आयु सीमा-उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।

वेतनमान- ग्रेजुएट अप्रेंटिस को रु. 9000/- प्रति माह दिया जाएगा। जबकि तकनीशियन अप्रेंटिस के उम्मीदवारों को रु. 8000/- प्रति माह मिलेगा।

एप्लीकेशन भेजने का पता – जनरल मैनेजर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, चांदा, चंद्रपुर, महाराष्ट्र – 442501।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News