BOI Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की तरफ से सिक्योरिटी ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 3 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 15
पदों का विवरण
बैंक ऑफ इंडिया ने सिक्योरिटी ऑफिसर के कुल पदों पर भर्ती के लिए आवदेन की प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 7 पद, पिछड़ा उम्मीदवारों के लिए 4, ईडब्ल्यूएस के लिए 1, एससी के लिए 2 और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आयु-पात्रता
बैंक ऑफ इंडिया में सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है, जिसे उम्मीदवार नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बगैर होगा। उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन के आधार के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क
सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।