Sarkari Job: RITES में इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी, बिना परीक्षा उम्मीदवारों का होगा चयन, जल्दी करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 7 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।

Shashank Baranwal
Published on -
hurl recruitment 2024

RITES Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) में कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।

कुल पद- 12

पदों का विवरण

RITES में कुल 12 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इनमें ये पद शामिल हैं-

  • Assistant R&R Social Expert- 3 पद
  • Section Engineer/ Civil- Permanent Way- 1 पद
  • Drawing & Design Expert/ Electrical- 1 पद
  • Assistant Safety and Health Expert- 2 पद
  • Assistant Environmental Expert- 2 पद
  • QS & Billing Engineer- 1 पद
  • Section Engineer–Civil/Design- 1 पद
  • Section Engineer-Drawing and Design (Electrical)- 1 पद

शैक्षणिक योग्यता

RITES में विभिन्न पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।

आयु-पात्रता

अधिकतम आयु

  • 55 साल

चयन प्रक्रिया

विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई भी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

RITES की तरफ से जारी भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News