उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जमीनी हकीकत परखने के लिए गोरखपुर में औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने रविवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बने आश्रय केंद्र और झूलेलाल रैन बसेरे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे आश्रयहीन लोगों से मुलाकात की और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में मौजूद जरूरतमंदों से सीधा संवाद किया। उन्होंने एक-एक व्यक्ति से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही है। सीएम ने न केवल उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए।
जरूरतमंदों को बांटे कंबल और भोजन
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए गर्म कंबल और भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को अपने हाथों से वितरित किए। ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत पहुंचाते हुए सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि जनसेवा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“प्रदेश की प्रत्येक तहसील, नगर पंचायत व शहरी क्षेत्रों में कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। सरकार ने सभी जिलों में पर्याप्त गर्म कंबलों की व्यवस्था की है।” — योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को कड़े निर्देश दिए कि रैन बसेरों में ठहरने, भोजन, रोशनी, सुरक्षा और गर्म कपड़ों की व्यवस्था हर हाल में सुचारू रखी जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम और प्रशासन के सहयोग से रैन बसेरों में 24×7 व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिसका लाभ हर जरूरतमंद को मिलना चाहिए।
सीएम ने सभी जिलों के प्रशासन को आदेशित किया है कि कस्बों, नगर पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाए। इस अभियान के तहत सड़कों पर खुले में सोने वाले या ठंड से परेशान लोगों को चिन्हित कर उन तक तुरंत कंबल और राहत सामग्री पहुंचाई जाए।





