नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने हाल ही में भर्ती के नोटिफिकेशन (BOB Recruitment) जारी कर दिए हैं। हैदराबाद और मुंबई के इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती आईटी प्रोफेशनल के पदों पर की जाएगी। यदि आपको भी आईटी सेक्टर में नौकरी की तलाश है तो आप आवेदन कर सकते हैं। कुल वैकेंसी की संख्या 60 है। आवेदन आज प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 9 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की नियुक्ति 5 सालों के लिए की जाएगी। आपकी परफॉर्मेंस देख कर नौकरी के समय को बढ़ाया भी जा सकता है।
यह भी पढ़े…Apple iPad Pro की हुई मार्केट में धमाकेदार एंट्री, मिल रहे हैं M2 चिपसेट के साथ कई धांसू फीचर्स, जानें सबकुछ
योग्यता और आयु सीमा
सीनियर क्वालिटी एश्योरेंस, सीनियर डेवलपर और सीनियर UI/UX डिजाइनर आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा साल न्यूनतम 28 साल और अधिकतम 40 साल है। क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर और डेवलपर पद आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25 साल और अधिकतम 35 साल है। जूनियर क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 23 साल और 30 साल निर्धारित की गई है। BE/B।B.Tech (कंप्यूटर साइंस/आईटी) की योग्यता वाले उम्मीदवार करते सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 3 से 6 साल का अनुभव होना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़े… कच्चे तेल में तेजी, MP के इन शहरों में आया पेट्रोल–डीज़ल की भाव में उछाल, जानें क्या है आज का ताजा भाव
आवेदन
बता दें की आवेदन करने के लिए जनरल/ ईडब्ल्यूएस/ओबीसी केटेगरी उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन सल्क का भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीद ऑफिशल वेबसाइट http://www.bankofbaroda.in/careers.htm पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें, जिसकी लिंक नीचे दी गई है।