नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जल्द ही एसबीआई क्लर्क के पद पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे। इस साल अप्रैल, 2022 में इसके नोटिफिकेशन जारी हो सकते हैं और इसकी परीक्षाएं जून और जुलाई में आयोजित होंगी। हालांकि अब तक कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन इस बारे में सामने नहीं आई है। लेकिन हर साल जनवरी से अप्रैल के बीच में ही भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाता है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अप्रैल में इसके विज्ञापन को जारी किया जाएगा। हर साल स्टेट बैंक में क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े… SBI Mutual Fund Recruitment: जल्दी करें आवेदन! वरना छूट जाएगा नौकरी का अवसर
आवेदन करने की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम ( minimum) 20 वर्ष और अधिकतम (maximum) 28 वर्ष होती है। जो भी उम्मीदवार प्री की परीक्षा पास करते हैं उन्हें वही में में शामिल होने के पात्र होते हैं। पिछले साल एसबीआई ने 5454 उम्मीदवारों की भर्ती की थी। परीक्षाओं को पास करने के बाद जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है उनकी न्यूनतम सैलरी ₹19900 से लेकर तक होती है। साथ ही बढ़ोतरी भी की जाती है। किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े … Government Job 2022 : एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता व सैलेरी, 30 मार्च से पहले करें अप्लाई
परीक्षा का पैटर्न
परीक्षाओं का आयोजन 3 लेवल पर किया जाता है। पहला प्रिलिमनरी परीक्षा, दूसरा मेंस एग्जाम और तीसरा किसी लोकल लैंग्वेज टेस्ट। प्री की परीक्षा के दौरान 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों के होते हैं। इसमें अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है और कुल 1 घंटे का समय दिया जाता है। इसमें एक बटा चार नेगेटिव मार्किंग भी प्रत्येक गलत उत्तर पर होती है।
प्रीलिमनेरी के बाद होता है मेंस
प्री परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेंस की परीक्षा में बैठना होता है। जिसमें कुल 190 प्रश्न 200 अंकों के पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें जनरल और फाइनेंशियल अवेयरनेस, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टिट्यूड और जनरल इंग्लिश के प्रश्न पूछे जाते हैं। बता दे की प्री परीक्षा के अंक फाइनल चयन में नहीं जोड़ा जाता और मेंस की परीक्षा पर ही उम्मीदवार को चुना जाता है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।