SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल (एसएससी सीजीएल) परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस जारी कर दी है। जिसका पालन उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान करना होगा। एडमिट कार्ड भी रिलीज हो चुके हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in और ssc.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि प्रवेश पत्र के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एसएससी के आधिकारिक क्षेत्र वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा यहां लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। इसे डाउनलोड करें। परीक्षा के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
4 शिफ्टों में होगी परीक्षा (SSC CGL Tier 1 Exam)
एसएससी सीजीएल की परीक्षा चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट सुबह 11:45 से शुरू होकर दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। तीसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक और चौथी शिफ्ट शाम 4:15 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक चलेगी।
उम्मीदवार रखें इन बातों का ख्याल (SSC CGL Guidelines)
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से 60 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है। ताकि ताकि वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में देरी न हो।
- एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपने पास दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और एक ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ जरूर रख लें।
- मोबाइल फोन, किताब, कैलकुलेटर, पेजर अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और लिखित सामग्री लिखित सामग्री को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई उम्मीदवार इन चीजों के साथ पाया जाता है तो उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
- एग्जाम के दिन हल्के रंग के कपड़े पहने। इस दौरान एक्सेसरीज़, चूड़ियां, घड़ी गहने इत्यादि न पहनें। जूते नहीं ओपन सैंडल या चप्पल पहनें।
- एग्जाम हॉल में ज्योमेट्री बॉक्स, वॉलेट, पाउच, पर्सम, बैग इत्यादि चीजों को ले जाने की अनुमति ही नहीं होगी।
- प्रवेश पत्र में दिए गए दिशानिर्देशों को जरूर पढ़ें और इनका पालन करें।
एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम (Marking Scheme and Pattern)
टियर-1 परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। कुल अंक 200 और परीक्षा की अवधि 1 घंटे होगी। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में परीक्षा का आयोजन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे। प्रत्येक प्रत्येक सही उत्तर पर दो अंक दिए जाएंगे।