SSC GD Recruitment 2024-25: कर्मचारी चयन आयोग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स परीक्षा, 2025 में राइफलमैन (जीडी) के लिए 39,481 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 14 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है।इसके बाद करेक्शन विंडो 5 से 7 नवंबर तक ओपन रहेगी। ,संभावना है कि कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट (CBT) जनवरी-फरवरी 2025 में हो सकता है।
SSC GD Recruitment
कुल पद : 39481
पदों का विवरण:
- BSF (सीमा सुरक्षा बल): 13,306 मेल कैंडिडेट्स और 2,348 फीमेल कैंडिडेट्स कुल 15,654
- CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल): 6,430 मेल कैंडिडेट्स और 715 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 7,145
- CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल): 11,299 मेल कैंडिडेट्स और 242 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 11,541
- SSB (सशस्त्र सीमा बल): 819 मेल कैंडिडेट्स
- ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस): 2,564 मेल कैंडिडेट्स और 453 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 3,017
- असम राइफल्स: 1,148 पुरुष और 100 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 1,248.
- SSF (विशेष सुरक्षा बल): 35 मेल कैंडिडेट्स
- NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो): 11 मेल कैंडिडेट्स और 11 फीमेल कैंडिडेट्स, कुल 22
आयु सीमा : उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए, हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में एसएसी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी गई है।उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के मुताबिक की जाएगी।
योग्यता : पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 170 CMS और सीना 80-85 CMS होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों की लंबाई 157 CMS निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आवेदन शुल्क: सामान्य व ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
वेतनमान: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पद चयनित उम्मीदवारों का पे लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपये सैलरी मिलेगी। एनसीबी में कॉन्स्टेबल पद पर पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस: लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट ।कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर होगा, जिसमें 80 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी, कंप्यूटर आधारित परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख: 5 सितंबर 2024
- आवेदन की लास्ट डेट: 14 अक्टूबर को रात 11 बजे तक ऑनलाइन
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान : 15 अक्टूबर को रात 11 बजे तक
- आवेदन फॉर्म में करेक्शन 5 से 7 नवंबर (रात 11 बजे तक) तक
कैसे करें आवेदन
- एसएससी जीडी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- अगर आप पहली बार एसएससी का फॉर्म भर रहे हैं तो Register पर जाएं अन्यथा Login पर क्लिक करें।
- अगर आप New User हैं, तो आपको OTR (One Time Registration) प्रोसेस पूरा करना होगा।
- यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा। अब एसएससी की वेबसाइट पर लॉगइन करें।
- SSC GD Constable Vacancy 2025 में फॉर्म भरने की लिंक पर क्लिक करें।
Fill Form में आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा। इसमें 10वीं कक्षा और अन्य सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें। - अपने राज्य और इच्छानुसार पोस्ट प्रेफरेंस कोड बिल्कुल ठीक से भरें।
अब प्लेन बैकग्राउंड में अपनी लाइव फोटो अपलोड करें। - सिग्नेचर अपलोड करते समय आपके हस्ताक्षर बॉक्स का 80 प्रतिशत घेरना चाहिए।
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद दोनों चीजें आपके फॉर्म में स्क्रीन पर दिखने लगेंगी।
- इसके बाद आवेदन फीस सब्मिट कर दें। फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट निकालकर रख लें।