नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । हाल ही में , भारतीय नौसेना आईटी एसएससी अधिकारी 2022 के पद के लिए आवेदको को आमंत्रित किया था । आवेदन 27 जनवरी 2022 से शुरू किए गए थे तथा 10 फरवरी 2022 को समाप्त किए जाएंगे। इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवारों को 27 जनवरी 2022 से 10 फरवरी 2022 तक भारतीय नौसेना की वेबसाइट पर पंजीकरण और आवेदन भरना आवश्यक है। पदों की 50 रिक्तियां हैं ।
यह भी पढ़े … दूसरे के दस्तावेज से खदान लेना पड़ा महंगा, कलेक्टर ने लगाया दो करोड़ 10 लाख का जुर्माना
बता दें कि इस पद के लिए आवेदन करने के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के पास दसवीं या बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है , और कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ साथ पास होना भी जरूरी होगा । आवेदक के पास (ए) एम. एससी/बी.ई/बी. टेक/एम.टेक (कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सुरक्षा/सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एंड नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग/डेटा एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) इनमे से कोई योग्यता होना अनिवार्य होगा ।
इसी के साथ COVID-19 के कारण, SSB के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कोई INET (O) प्रवेश परीक्षा का अयोजन नही होगा , प्रवेश के लिए अंतिम मेरिट सूची केवल एसएसबी अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। एनसीसी उम्मीदवार प्रमाणपत्र वालो को एसएसबी के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट ऑफ अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उम्मीदवार official website से आवेदन कर पाएंगे । आवेदन करते समय B. tech की marksheet , ईमेल address , matric के results , जन्म का प्रूफ , होना अनिवार्य होगा ।