MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

जल्द जारी होगा UGC NET दिसंबर रिजल्ट, खत्म होगा लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार, ये है संभावित तारीख, ऐसे चेक करें स्कोर 

यूजीसी नेट रिजल्ट को लेकर अपडेट आई हाई। परिणाम कभी भी घोषित हो सकते हैं। परीक्षा 3 से 27 जनवरी के बीच आयोजित हुई थी।
जल्द जारी होगा UGC NET दिसंबर रिजल्ट, खत्म होगा लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार, ये है संभावित तारीख, ऐसे चेक करें स्कोर 

यूजीसी नेट रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फरवरी से दूसरे सप्ताह में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कभी भी परिणाम घोषित कर सकता है। संभावित तारीख 16 या 17 फरवरी बताई जा रही है। हालांकि अब तक एनटीए ने (UGC NET 2024 Result) इस संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

रिजल्ट घोषित होते ही उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर अपना स्कोर चेक कर पाएंगे। एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। स्कोरकार्ड से पहले फाइनल आन्सर-की जारी होगी। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। यहाँ रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें। रिजल्ट दिखेगा, इसे अच्छे से चेक करें। भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार परिणाम का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा के बारे में

यूजीसी नेट दिसंबर सेशन परीक्षा का आयोजन 3 से 27 जनवरी के बीच आयोजित की गई है। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। पहले एग्जाम 16 जनवरी को ही समाप्त होने वाले थे, लेकिन एनटीए ने ओणम, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों को देखते हुए परीक्षा 15 जनवरी की परीक्षा 21 और 27 जनवरी तक स्थगित कर दी थी। 31 जनवरी को प्रोविजनल आन्सर-की जारी हुई थी। 3 फरवरी तक ऑब्जेक्शन पोर्टल खुला था। पिछले वर्षों के ट्रेंड देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिणाम जल्द घोषित होंगे।