UGC NET June 2024 Registration: यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरें जाएंगे। इसके लिए आपको एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, आइए जानते हैं कैसे।
नोट कर लें जरूरी डेट
यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए एनटीए ने रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल के दिन शुरू कर दिया हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका 10 मई 2024 तक है। वहीं आवेदन के लिए भरे जा रहे फॉर्म के फीस के लिए 11 से 12 मई 2024 तक का समय है।भरे गए आवेदन में गलती सुधारने के लिए 13 मई से 15 मई 2024 तक का समय है। इस बीच उम्मीदवार फॉर्म से जुड़ा अपना सारा काम जल्द कर लें।
इस तरीके से करें आवेदन
- आवेदन करने के लिये आपको यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- यहां पर दिख रहे होमपेज के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके साथ दिख रहा आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
- फिर आप आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी डिटेस्ल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आप भरे गए आवेदन की एक प्रति जरूर डाउनलोड करके रख लें।
जानिए क्या है फीस
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए एक निर्धारित फीस रखी गई है। इसके लिए जो उम्मीदवार जनरल कैटेगरी में आते है उनके लिए 1150 रुपये फीस हैं। वहीं जो उम्मीदवार एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर में आते है उनके लिए 325 रुपये फीस है। फीस का भुगतान ऑनलाइन ही होगा आप चाहें तो पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई से कर सकते है।
इस तारिख को होगी परीक्षा
नोटिस में कहा गया है कि यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 के दिन होगा। इस परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के योग्य होने के लिए और पीएचडी में एडमिशन के लिए किया जाएगा। इसमें कुल 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।