UGC NET 2025: यूजीसी नेट जून सेशन के लिए एप्लीकेशन फीस भुगतान की आखिरी तारीख 13 मई 2025 है। उम्मीदवार आज रात 12:00 से पहले क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के जरिए फीस पेमेंट कर सकते हैं। 14 मई को करेक्शन पोर्टल खुलने जा रहा है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार या बदलाव का अवसर दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ 15 मई रात 12 बजे से पहले उठा सकते हैं।
उम्मीदवारों को कुछ क्षेत्रों में बदलाव की अनुमति नहीं होगी। नाम, जेंडर, फोटो, सिग्नेचर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और एड्रेस में संशोधन नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा जन्म तिथि, कैटेगरी, पिता का नाम, माता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा केंद्र वरीयता में बदलाव किया जा सकता है। इससे पहले करेक्शन पोर्टल 9 मई को खुलने वाला था। लेकिन एनटीए ने रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ सुधार एडिटिंग विंडो की तारीख थी आगे बढ़ाई थी।

कब होगी परीक्षा?
इनफॉरमेशन बुलेटिन के मुताबिक इस यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 मई से लेकर 30 जून 2025 तक होगी। इसकी अवधि 180 मिनट यानी 3 घंटे होगी। पेपर-1 और पेपर 2 के बीच कोई भी ब्रेक नहीं मिलेगा। स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड, असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति और देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालय में पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए दाखिला मिलेगा। एडिटिंग विंडो जल्द एक्टिव हो सकता है। उम्मीदवारों को अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
ऐसे करें आवेदन में संशोधन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर करेक्शन विंडो/एडिटिंग विंडो के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज खुलेगा। यहां एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- कुछ क्षेत्रों में बदलाव के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
- संशोधन के बाद आवेदन पत्र को जमा करें और इसकी एक कॉपी अपने पास डाउनलोड करके रख लें।
- संशोधित एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने से पहले सारी जानकारी को सत्यापित जरूर करें। क्योंकि इसके बाद बदलाव का कोई भी अवसर नहीं दिया जाएगा।