UPPSC MO Recruitment 2024 : स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी के लिए भरें गए आवेदन में जिन अभ्यार्थीयों ने अभी तक फीस नहीं जमा किया है उनके लिए आज आखिरी मौका है। आज यानी 16 अप्रैल 2024 के बाद से भरे गए आवेदन के लिए फीस नहीं जमा किए जा सकेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा अधिकारी के लिए करीब 2500 से अधिक पदों के लिए भर्ती की जा रही है। आइए जानते है कि आवेदन फीस कैसे जमा करें।
इन पदों पर की जानी है भर्तीयां
यूपीएससी ने स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी के लिए जिन पदों के लिए भर्ती निकाली है वो इस तरह से है। गायनकोलॉजिस्ट के लिए 385 पद, एनेस्थेटिस्ट के लिए 460 पद, पीडियाट्रिशियन के लिए 440 पद, रेडियोलॉजिस्ट के लिए 70 पद, पैथोलॉजिस्ट के लिए 21 पद, जनरल सर्जन के लिए 338 पद, जनरल फिजिशियन के लिए 316 पद इसके अलावा न्यूरो, गैस्ट्रो, चेस्ट और प्लास्टिक सर्जन के लिए भी पदों पर भर्तीयां की जाएगी।
आवेदन फीस का भुगतान कैसे करें?
- आवेदन फीस का भुगतान करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- फिर अपने आईडी से लॉगिन करके पेमेंट पर जाना होगा।
- इसके बाद दिखाई दे रहे आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भुगतान करने के बाद आपको उसके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- भरे गए आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास जरूर रखें।
पहले ही भरे जा चुके है आवेदन
बता दें कि यूपीपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 मार्च 2024 से शुरू थी। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 थी। इसके साथ ही आज यानी 16 अप्रैल 2024 को आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि है। वहीं भरे गए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है।