UPSC 2021 : 822 पदों पर भर्ती, 24 मार्च आवेदन की अंतिम तारीख, 27 जून को परीक्षा

UPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देने वाले मध्य प्रदेश (Student) के छात्रों (Student) के लिए खुशखबरी है। UPSC ने सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम-2021 (Civil Services Prelims Exam-2021)  और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 (Indian Forest Service exam 2021) के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन(UPSC Notification 2021) जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

Suspended: लापरवाही पर पंचायत सचिव और ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर निलंबित

खास बात ये है कि इंदौर (Indore) सहित देशभर में इसके परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। IAS-IPS आदि जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए कुल 822 पद रखे गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च और प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 को किया जाएगा। सिविल सर्विस परीक्षा का यह पहला चरण ऑब्जेक्टिव टाइप रहेगा, जिसमें दो पेपर होंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)