हजारों में बिक रहा 1 रुपए का नोट, ये है इसके पीछे का राज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज के जमाने में भी कई लोग पुराने नोटों (Old Note) का कलेक्शन अपने पास रखना पसंद करते हैं। हालांकि उन्हें यह पता नहीं होता है कि इन पुराने नोटों की कीमत क्या है, लेकिन वह अपने पास इकट्ठा करके रखते हैं ताकि उनके पास पुराने नोटों या सिक्कों की याद बनी रहे। आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे कि यही पुराने नोट और सिक्के आपकी किस्मत बदल सकते हैं। जी हां आज के वक्त में इन्हीं पुराने नोटों की कीमत हजारों रुपए हैं।

दरअसल, आज भी कुछ लोग यही सोचते हैं कि पुराने 1 रुपए के नोट की कीमत सिर्फ एक ही रुपए होगी। लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि इसकी कीमत आज के वक्त में कितनी है। इन नोटों की कीमत आपकी किस्मत तक बदल सकती है। दरअसल अभी 1 रुपए का पुराना नोट हजारों लाखों में बिक रहा है।

MP

Indore: धराशायी होंगे शहर में बने अवैध भवन, निगम चलाएगा हथौड़ा

जानकारी के मुताबिक एक ऑनलाइन वेबसाइट पर एक रुपए का नोट काफी ज्यादा कीमत में बिक रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं पुराने और यूनिक नोटों की कीमत आज के वक्त में कई गुना ज्यादा है। कुछ लोगों को पुराने नोट और सिक्के खरीदना पसंद होते हैं। वहीं विदेशी लोग भी इसे खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में कॉइन बाजार डॉट कॉम पर भी ऐसा ही एक नोट मौजूद है जो करीब हजारों रुपए की कीमत में बेचा जा रहा है।

इतना ही नहीं अभी के वक्त में इस नोट की कीमत में डिस्काउंट भी मिल रहा है। दरअसल 1 रुपए के नोट की कीमत 55000 रुपए रखी गई है। लेकिन इस पर 13000 रुपए के डिस्काउंट मिलने के बाद यह कॉइन बाजार डॉट कॉम पर 42000 रुपए में मिल रहा है। ऐसे में कुछ लोग इन नोटों को कम कीमत में खरीद लेते है और फिर कीमत बढ़ने पर इन्हें वापस से बेच देते हैं।

आपको बताते है इसके पीछे का राज –

जानकारी के मुताबिक, जो नोट इस वक्त बिक रहा है वो करीब 30 साल पुराना है। इस नोट पर जो नंबर लिखा है वो भी खास है। नोट का नंबर 786786 है। इसका प्रीफिक्स 56S है। इतना ही नहीं इस नोट के ऊपर वित्त सचिव एस वेंकिटरमणन की साइन भी है। ऐसे में इस नोट को खरीदने के लिए कई ज्यादा लोग तैयार है। ऐसे में इस नोट को ऑनलाइन बेचा जा रहा है साथ ही इस पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News