नीली अपराजिता लगाने से जिंदगी में आएंगे खूबसूरत बदलाव, ऐसे लगाएं पौधा

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। अपराजिता (Aparajita) का पौधा पर लगने वाला फूल सफेद रंग का होता है. इसके अलावा अपराजिता के फूल नीले भी होते हैं। वैसे अपराजिता को संस्कृत में आस्फोता, विष्णुकांता, विष्णुप्रिया, गिरीकर्णी, अश्वखुरा के नाम से भी जाना जाता है। सफेद फूलों वाले अपराजिता के बारे में अधिकांश लोग जानते हैं। लेकिन नीले अपराजिता के बारे में कम ही लोग जानते हैं। नीले अपराजिता के फूल भी दो तरह के होते हैं जिन्हें इकहरा फूल और दोहरा फूल कहते हैं।

खूबसूरती के लिए
अपराजिता के नीले फूल बहुत खूबसूरत लगते हैं। आसानी से लग जाने वाला ये पौधा बगीचे में लगाया जा सकता है। बारिश का समय इसके लिए सबसे मुनासिब वक्त माना जाता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”