Dementia Symptoms: आंखों में हो रहे बदलाव से समझ जाइए बढ़ रहा डिमेंशिया का खतरा! लक्षणों से करें पहचान

Dementia Symptoms : उम्र बढ़ने के साथ ही कई बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्हीं में से एक है मनोभ्रंश यानि डिमेंशिया। आपकी आंखों में हो रहे बदलाव भी इस बीमारी के होने का संकेत देते है, जानिए कैसे।

Saumya Srivastava
Updated on -

Dementia Symptoms : बढ़ती उम्र के साथ कई दिक्कतें होने लगती है, शरीर में बीमारियां प्रवेश करने लगती है। इन्हीं में एक मनोभ्रंश यानि डिमेंशिया भी है। डिमेंशिया मस्तिष्क से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। जिसमें आपके सोचने-समझने की क्षमता नहीं रहती, याददाश्त कमजोर हो जाता है, इसके साथ और भी कई दिक्कत होने लगती है। आपके आंखों की जुड़ी दिक्कत भी इस बीमारी के होने का संकेत देती है।

आखों की दिक्कत से बढ़ सकता है खतरा

एक समय के बाद आखों में कई तरह की दिकक्त होने लगती है, जैसे- दूर का नहीं दिखना, पास का नहीं दिखना या फिर रंगों के बीच अंतर न कर पाना। एक रिपोर्ट में बताया गया कि आखों की दिक्कत आपको डिमेंशिया बीमारी का रोगी बना सकती है। आखों से जुड़ी बीमारी डिमेंशिया के शुरूआती लक्षण बताते है। ऐसे में अगर आपको आखों से जुड़ी दिक्कत महसूस हो रही है तो आप तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करें।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava