बारिश में रिस्की है बाहर बने बर्फ के गोले, घर में ही बनाएं और जी भर कर खाएं

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। गर्मियों के मौसम में आइसक्रीम, कुल्फी और बर्फ के गोले (barf ke gole) जीभर कर खाए होंगे। वैसे आइसक्रीम तो बारहों महीने खाई जा सकती है। लेकिन कुल्फी और बर्फ के गोले गर्मी के बाद खाना तबियत को नुकसान पहुंचा सकता है। कहने को तो बारिश का मौसम भी चुका है। जिसमें मौसमी बीमारियां, पानी से इंफेक्शन और दूसरे संक्रमण तेजी से होते हैं। यही वजह है कि बाजार का बर्फ का गोला खाने से रोक दिया जाता है। पर करें तो करें क्या। बारिश के इंफेक्शन का डर बर्फ का गोला खाने नहीं देता और ये उमर भरा चिपचिपा मौसम बर्फ के गोले के लिए ललचा ही देता है। ऐसे मौसम में क्यों न घर पर ही बर्फ का गोला बना लें। न होगा इंफेक्शन का टेंशन और न ही खराब पानी का डर। बर्फ के गोले की रेसिपी में सबसे पहले काला खट्टा ट्राई करके देखिए।

यह भी पढ़े…धारण करने वाले हैं कोई रत्न, पहले जान लें ये दस नियम, नहीं होगा कोई नुकसान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”