BRIDAL निखार के लिए घरेलू चीजों से करें उबटन-फेशियल, आप पर थम जाएगी हर निगाह

डेस्क रिपोर्ट। हर दुल्हन की ख्वाहिश बस एक, वो शादी से पहले इतनी खिली और निखरीं नजर आएं कि उन तक पहुंचने वाली हर निगाह कहीं और घूम न पाए, बस इस एक ख्वाहिश के लिए दुनिया जहांन की चीजें की जाती हैं। महंगे से महंगी ड्रेस खरीदी जाती है, गहने से लेकर फुटवियर तक बेस्ट ढूंढने की कवायद होती है, इसके साथ ही स्किन का निखार भी बढ़ाने की कोशिश रहती है, ताकि चेहरे पर नई जिंदगी की शुरूआत का नूर साफ नजर आए, इस निखार को लाने के लिए हर बार पालर्स के चक्कर लगते हैं, आप भी इन्हीं चक्करों में फंसी हैं तो इसे छोड़कर कुछ घरेलू चीजों को ट्राई करें और, तैयार करें ऐसा उबटन जो न सिर्फ निखार बढ़ाएं बल्कि उम्र की लकीरों को भी कम कर दे, चलिए जानते हैं किन किन चीजों से आप ऐसा उबटन तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें… Health Tips : पीली हल्दी की तरह गुणकारी है काली हल्दी, जाने इसके औषधीय गुण, स्वाद में भी उत्तम

इन चीजों से बनाएं उबटन
ऐसा फेस पैक बनाने के लिए आपको जो चीजें चाहिए उसमें ओट्स, मसूर दाल, चावल, हल्दी, दही और दूध शामिलल है.
ऐसे बनाएं उबटन,मसूर की दाल और चावल के आटे को भिगो कर रख दें, ये दोनों पाउडर करीब तीस मिनट तक भिगे रहने चाहिए, अगर इनके पाउडर नहीं है तो दाल और चावल दोनों को भिगो कर रख दें, तीस मिनट होने के बाद मिक्सर मेंदूध डालें और दोनों को पीस लें, इस पेस्ट में ओट्स और दही डालकर एक बार फिर पीस लें, ग्राइंडर से बाहर निकालने के बाद उसमें हल्दी डालें।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur