क्यों निकलता है हाथ से पसीना, क्या है पामर हाइपर हाइड्रोसिस ,गर्मी में मोबाइल स्क्रीन पसीने से गीली रहती है ??

हाथों से पसीना निकलना एक बहुत ही आम बात है,लेकिन कुछ ज्यादा ही निकलने लगे तो हमें सोसाइटी में शर्मिंदगी भी महसुस होने लगती है चलिए जानते हैं क्या है इसकी वजह क्या होता है पामर हाइपर हाइड्रोसिस

भाई गर्मी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके हाथ हमेशा ही पसीने से भरे रहते हैं जिसकी वजह पामर हाइपर हाईड्रोसिस भी हो सकती है और इसे हम हाथों से ज्यादा पसीना निकलना भी बोलते हैं और हाथों से ज्यादा पसीना निकलना कहीं बार हमें सोसाइटी में शर्मिंदगी भी महसूस करवाता है इसी वजह से कई बार तो हम लोगों से हाथ मिलाने से भी बचते हैं

हाथों से पसीना निकलना कोई दिक्कत वाली बात नहीं होती है लेकिन जिनको यह परेशानी होती है उनके लिए तो हर दिन बहुत ही मुश्किल होता है हमारे हाथों में छोटे-छोटे पार्ट्स होते हैं जिनको मेडिकल लैंग्वेज में स्वीट ग्लैंड कहते है जो हमारी बॉडी में अगर गर्मी बढ़ती है तो पसीना निकालकर बॉडी को ठंडा करने का काम करती है लेकिन कई बार या कुछ ज्यादा ही अपना काम करने लगती है और ठंड हो या गर्मी हर टाइम पसीना निकालती रहती है इसी वजह से हमारे हाथ हमेशा चिपचिपे रहते हैं।

MP

मजाक नहीं है हाथों से पसीना आना

कुछ लोगों को यह भी लगता है कि हाथों से पसीना आने से क्या होता होगा यह बात कुछ हद तक ठीक भी है लेकिन अगर पसीना कुछ ज्यादा ही निकलने लगे तो हमको परेशानी तो होगी ही। जैसे स्कूल में नोटस लिखते वक्त पेज के गीले हो जाते हैं, दुकान पर पैसे गिनते टाइम हाथ मे नोट चिपक जाते हैं, मोबाइल चलाते वक्त स्क्रीन हमेशा पसीने से गीली रही है और भी नजाने क्या-क्या। वैसे यह सब छोटी-छोटी बातें जरूर है लेकिन इनकी वजह से हमें लोगों के सामने शर्मिंदगी भी मैसेज होने लगती है यहां तक की कुछ लोग तो लोगों से हाथ मिलाने से भी दूरी बनाकर।

इसका इलाज ,कैसे पाए छुटकारा इन स्वीटी हैंड्स से ??

अभी तक तुमने देख लिया की ये हाथो में पसीना आखिर क्यों आता है, लेकिन अब हम यह भी देख लेते हैं कि इसका इलाज क्या है सबसे पहले तो अपना खाना पीना सुधारना पड़ेगा।गरम-गरम पराठे, तीखी सब्जी, या ज्यादा चाय-कॉफी इन सब चीजों को काम करदो या तो बंद ही करना पड़ेगा इसके बाद। उसकी जगह ठंडी चीजें लो, जैसे दही, लस्सी, नींबू पानी, या फल। और दिन में जितना ज्यादा हो उसके पानी पिए कम से कम 8-10 ग्लास तो पीना पड़ेगा, ताकि शरीर अंदर से ठंडा रहे और इसके साथ ही हाथों को बार-बार ठंडे पानी से धोते रहे खासकर जब हम बाहर से आते हैं उसके बाद और रात में सोने से पहले भी एक बाल्टी हल्के गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक डालकर 15 से 20 मिनट तक अपने को हाथों को डुबोकर रखें।
इसके अलावा चंदन के पाउडर में गुलाब जामुन मिलकर हल्का हाथों लगाकर 10 से 15 मिनट तक रखें यह हमारे हाथों को ठंडा रखता है और अगर से न कर
सको तो नीम की पत्तियां पानी मे उबाल उस पानी से अपने हाथों को धोए, यह तरीका भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है खासकर यदि हाथों से बदबू भी आती है तो।

नोट:– यह किसी डॉक्टरी की राय नहीं है, अगर आप इससे परेशान है तो एक बार डॉक्टर की राय जरूर लें।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News