दिखती जरा सी है लेकिन बड़े काम की है लीची, जानिए इसके बेशुमार गुण

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। बारिश के नजदीक आते आते फलों के ठेले छोटी छोटी गुलाबी लीचियों से सज जाते हैं। बहुत कम समय के लिए मिलने वाली लीची (litchi) गुणों की खान है। लीची खाने के एक दो नहीं कई फायदे हैं। इन रसीली लीचियों में कई पोषक तत्व होते हैं जो जरूरी पोषण देने के साथ साथ वजन घटाने में भी मददगार होते हैं।

विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होने के साथ साथ लीची एंटी ऑक्सीडेंट्स में भी काफी रिच होती हैं। इसके अलावा इसमें सैचुरेटेड फैट्स की मात्रा न के बराबर होती है। जिसकी वजह से ये सेहत के लिए अच्छी होती हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”