अगर नेलपेंट को बनाना चाहती हैं लॉन्ग लास्टिंग तो जरुर अपनाएं ये 5 टिप्स

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। नेल्स पर लगा खूबसूरत नेलपेंट हर किसी को अट्रैक्ट करता है, हर एज में नाखूनों में लगा खूबसूरत नेलपेंट आपके हाथों की सुंदरता को और बढ़ाता है, चाहे टीनएजर्स गर्ल्स हो,ऑफिस गोइंग या फिर हाउस वाइफ हर किसी को अपने नेल्स को अलग-अलग कलर्स के नेटपेंट्स से सजाना बेहद पसंद होता है। लेकिन कई बार उनके इस शौक में खलल डालता है नेलपॉलिश का हाथों में ज्यादा टाइम न टिक पाना । कई बार हम अच्छे से अच्छा नेलपेंट खरीदते हैं, उसे करीने से लगाते भी हैं,लेकिन इसके बाद भी कुछ ही घंटों में यह बदरंग हो जाता है या फिर झड़ने लगता है, ऐसे में हम आज आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे टिप्स जिनको फॉलो कर आप अपने हाथों में लगाने वाले नेलपेंट को बना सकती हैं लॉन्ग लास्टिंग

यह भी पढ़ें – Neemuch News: सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत, तिरंगे में लपेटकर शव को किया विदा

1. साफ नाखून
नेलपेंट लगाने से पहले इस बात का जरुर ध्यान रखें कि आपके नेल्स एक दम साफ सुधरे हों,नाखूनों में पहले की नेशपॉलिश थोड़ी भी रह गई हो तो उसे नेलपॉलिश रिमूवर से क्लीन कर लें।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya