चोट लगने पर खून का बंद नहीं होना हो सकता है जानलेवा, जानिए क्या है हीमोफीलिया की समस्या, लक्षण से करें पहचान

Hemophilia : अगर आपको भी कहीं चोट लगने पर या कटने पर निकलने वाला खून बंद नहीं होता तो आप हीमोफीलिया के शिकार हो सकते हैं। पढ़िए क्या है हीमोफीलिया और इसके होने के लक्षण क्या है।

Hemophilia : शरीर में कहीं कटने पर या चोट लगने पर खून निकलना आम बात है, लेकिन जब खून कुछ देर बाद भी ना रूके तो ये दिक्कत कर सकता है। शरीर से निकलने वाले खून के ना रूकने की वजह हीमोफीलिया हो सकती है। दरअसल ये एक मेडिकल कंडीशन है जिस वजह से शरीर में ब्लड क्लॉटिंग नहीं हो पाती जिसकी वजह से खून बहता रहता है। आइए जानते है क्या है इसके कारण और इसे कैसे पहचानें।

हीमोफीलिया होने का कारण

एक स्टडी में बताया गया कि ज्यादातर मामलों में हीमोफीलिया आनुवंशिक कारण से देखी गई है, परिवार के किसी सदस्य को अगर दिक्कत है तो दूसरों पर इसके होने का खतरा बढ़ जाता है। स्टडी में ये भी पाया गया कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में हीमोफीलिया होने का खतरा ज्यादा रहता है। हीमोफीलिया होने पर चोट लगने या कट जाने पर शरीर से निकलने वाला खून बंद नहीं होता है क्योंकि उस समय क्लॉटिंग कम हो जाती है या बन ही नहीं पाती है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava