Hemophilia : शरीर में कहीं कटने पर या चोट लगने पर खून निकलना आम बात है, लेकिन जब खून कुछ देर बाद भी ना रूके तो ये दिक्कत कर सकता है। शरीर से निकलने वाले खून के ना रूकने की वजह हीमोफीलिया हो सकती है। दरअसल ये एक मेडिकल कंडीशन है जिस वजह से शरीर में ब्लड क्लॉटिंग नहीं हो पाती जिसकी वजह से खून बहता रहता है। आइए जानते है क्या है इसके कारण और इसे कैसे पहचानें।
हीमोफीलिया होने का कारण
एक स्टडी में बताया गया कि ज्यादातर मामलों में हीमोफीलिया आनुवंशिक कारण से देखी गई है, परिवार के किसी सदस्य को अगर दिक्कत है तो दूसरों पर इसके होने का खतरा बढ़ जाता है। स्टडी में ये भी पाया गया कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में हीमोफीलिया होने का खतरा ज्यादा रहता है। हीमोफीलिया होने पर चोट लगने या कट जाने पर शरीर से निकलने वाला खून बंद नहीं होता है क्योंकि उस समय क्लॉटिंग कम हो जाती है या बन ही नहीं पाती है।
हीमोफीलिया होने के लक्षण
- शरीर से बिना किसी वजह के खून बहना
- कटने या चोट लगने के बाद ज्यादा खून निकलना
- सामान्य तरीके से खून का बंद ना होना
- नाक से अक्सर खून आना भी खतरनाक है
- इंजेक्शन लगने के बाद ज्यादा खून निकलना
क्या है इसका इलाज?
अगर आपको हीमोफीलिया के शुरूआती लक्षण दिख रहे है तो तुरंत उसका इलाज करवाएं वरना ये जानलेवा हो सकता है। दरअसल इसके इलाज के लिए डॉक्टर्स आपके शरीर के नस में एक ट्यूब के जरिए क्लॉटिंग बनाने वाले प्रोटीन को शरीर में पहुंचाते हैं। इसके अलावा विभिन्य तरह की दवाओं से भी खून में थक्के बनने की प्रक्रिया को बढ़ाया जाता है। डॉक्टर्स की मानें तो जिन लोगों को हीमोफीलिया की समस्या रहती है उन्हें कटने पर चोट लगने या फिर घाव होने पर सावधानी बरतनी की जरूरत होती है।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।