जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। “बेलपत्र” भगवान शिव का बहुत पसंदीदा है। यह महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव जी पर अर्पित किया जाता है, लेकिन यह पूजा में ही काम नहीं आता, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। आयुर्वेद जगत में बेलपत्र एक औषधी माना जाता है, जो सेहत के फायदेमंद साबित हो सकता है। बेलपत्र सिर्फ बड़ों के लिए लाभकारी होता है, बल्कि बच्चों में भी बच्चों के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। यदि बच्चे को दस्त की समस्या हो या फिर उनके पेट में कीड़े होने की समस्या हो, तो बेलपत्र का रस पिलाने से यह समस्या खत्म हो जाती है।
यह भी पढ़े… सिर्फ ब्यूटी के लिए नहीं हृदय के लिए भी फायदेमंद होता है पपीता..
आजकल के लोगों में हृदय रोग की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है, तो आपको बता दें कि बेलपत्र का सेवन ह्रदय रोगियों के लिए भी फायदेमंद होता है। बेलपत्र का काढ़ा बनाकर पीने से हृदय मजबूत होता है और हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है। श्वास रोगियों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद होता है। यदि कोई व्यक्ति मुंह में होने वाले छाले से परेशान हो, तो इन पत्तियों को मुंह में रखकर चबाने से छाले ठीक हो जाते हैं।
यह भी पढ़े… LIC के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना! जल्द ही खत्म होगी LIC पॉलिसी को पैन से जोड़ने की तारीख
आजकल बवासीर भी एक आम बीमारी बन चुकी है, जो काफी तकलीफ देने वाली होती है। आयुर्वेद के मुताबिक यदि बेल की जड़ का गोदा पीसकर बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर, उसका चूर्ण बनाकर पानी के साथ सेवन किया जाए, तो बवासीर के दौरान काफी आराम मिल सकता है। कोरोना महामारी के समय तो लोग सर्दी, जुकाम और बुखार से डर ही जाते हैं, लेकिन बेलपत्र इस समय भी आपके काफी काम आ सकता है, बेलपत्र के रस को शहद में मिलाकर पीने से सर्दी जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं ठीक हो जाती हैं।