तुलसी का यह पौधा घर में रखना माना गया अशुभ

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) को काफी शुभ व पवित्र माना जाता है, यहां तक कि कई घरों में इसकी पूजा तक की जाती है और यही नहीं हमेशा से धार्मिक आस्था का केंद्र भी रहा है हर पूजा-पाठ में इस पवित्र पौधे की पत्तियों का उपयोग किया जाता है मान्यता है कि जिन दंपतियों को संतान सुख ना मिला हो उन्हें तुलसी की पूजा जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े…MP Transfer : IAS अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखें लिस्ट

हम आपको बता दें कि तुलसी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है यही नहीं तुलसी पत्ता अर्पित करने से भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं शास्त्रों के मुताबिक कि मुताबिक तुलसी जी की बाद भगवान विष्णु कभी नहीं टालते हैं ऐसे में अगर तुलसी माता प्रसन्न हो जाएं तो सभी प्रकार की आर्थिक समस्या दूर हो जाती हैं जानते हैं कि तुलसी पूजा में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़े…जालसाजों का शिकार बना SBI बैंक मेनेजर, कार शोरूम मालिक के अकाउंट से करवाए 27 लाख ट्रांसफर

शास्त्रों के मुताबिक अगर इस दिन पत्ते को तोड़ा जाता है तो घर में गरीबी आती है रविवार, एकादशी, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के वक्त तुलसी की पत्तियों को नहीं तोड़ना चाहिए कई लोग तो ऐसा भी मानते हैं कि मंगलवार के दिन भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए क्योंकि इस दिन को लोग क्रूर वार मानते हैं इसके अलावा अनावश्यक तुलसी के पत्ते तोड़ने से दोष लगता है साथ ही मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

यह भी पढ़े…बजरंग दल कार्यकर्ता “हर्ष” मर्डर केस: पुलिस ने किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार, 12 आरोपियों से पूछताछ जारी

घर के आंगन में तुसली का पौधा लगाने से वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुसली का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देता है साथ ही घर में हमेशा धन के संकेत बने रहते हैं इतना ही नहीं, तुलसी का पौधा परिवार को बुरी नजर से बचाता है।

यह भी पढ़े…कांग्रेस MLA के बोल, ग्वालियर बहुत पीछे, श्रीमंत के प्रयासों से होगा अव्वल

घर में सूखा हुआ तुलसी का पौधा रखना अशुभ माना जाता है घर में अगर तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे जल्द से जल्द किसी पवित्र नदी या तालाब में प्रवाहित कर देना चाहिए क्योंकि सूखा हुआ तुलसी का पौधा लगाने के बाद तुरंत नया पौधा ना लगाएं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक मास में गुरुवार को तुलसी का पौधा लगाना चाहिए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News