घर सजाने के लिए भूलकर भी न खरीदें ऐसी पेंटिंग्स, घर के वास्तु पर पड़ेगा बुरा असर

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। vastu tips : अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप जब कोई पेंटिंग खरीदते हैं तब दिमाग में क्या क्या बात रखते हैं। अक्सर तो पहले ख्याल ये होता है कि घर की दिवारों से पेंटिंग मैच होना चाहिए। आपके घर के इंटीरियर के साथ पेंटिंग खूबसूरत लगनी चाहिए। इसके बाद अपनी पसंद की पेंटिंग निकलवाते हैं। थोड़ी कोशिश ये भी होती है कि पेंटिंग मीनिंगफुल लगे या फिर नए किस्म के किसी आर्ट का बेहतरीन नमूना हो। अबकी जब पेंटिंग खरीदने जाएं तो इन बातों के साथ साथ वास्तु का ध्यान भी रखें। वास्तु में ऐसी कई टिप्स दी गईं जिनके तहत हर तरह की पेंटिंग घर में नहीं लगाई जा सकती। ऐसी पेंटिंग्स की वजह से घर की सुख समृद्धि छिनने का खतरा होता है।

यह भी पढ़े…गर्मी में IRCTC के साथ कीजिये नेपाल की सैर, बुकिंग से जुडी पूरी डिटेल देखें यहां


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”