आपका बेड तय करेगा कितना होगा पति पत्नी में प्यार, बेडरूम की इन वास्तु टिप्स को न करें इग्नोर

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। घर के वास्तु का असर न सिर्फ घर की सुख समृद्धि पर पड़ता है बल्कि आपसी रिश्ते भी वास्तु (vastu tips) पर निर्भर करते हैं। खासतौर से आपका बेडरूम (bedroom) वास्तु के अनुसार खासा मायने रखता है। बेडरूम में पलंग किस दिशा में रखा है। बेडरूम की दीवारों का रंग क्या है। सिर्फ इतना ही नहीं सोने की दिशा भी तय करती है कि पति पत्नी के रिश्ते में कितना प्यार होगा।

पलंग की दिशा
पलंग की दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अक्सर लोग सेटिंग चेंज करने के शौकीन होते हैं। पलंग को खिसका कर रूम को नया जैसा दिखाने की कोशिश करते हैं। लेकिन बेडरूम के वास्तु के साथ ऐसे प्रयोग न करना ही बेहतर होता है। पलंग को हमेशा दक्षिण या दक्षिण पश्चिम में ही रखना चाहिए। इससे रिश्तों में आ रही निगेटिविटी कम होती है। साथ ही एक दूसरे के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”