जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। आप लाइफ में बेवजह के टेंशन के शिकार हैं और ये नहीं समझ पा रहे कि लगातार टेंशन बना क्यों हुआ है. अगर ऐसे हालात हैं तो आपको अपने घर में रखे मंदिर के वास्तु को चैक करने की जरूरत है. घर में रखा मंदिर पूरे परिवार की आस्था का केंद्र होता है. घर में रखा मंदिर काफी हद तक घर की ऊर्जा को भी प्रभावित करता है. अगर मंदिर का वास्तु बहुत ज्यादा गलत होगा तो आपके कई काम बिगाड़ सकता है. क्योंकि मंदिर इसलिए रखा जाता है जो घर की निगेटिव एनर्जी को दूर करे और सकारात्मक एनर्जी से घर को भर दे. लेकिन वास्तु की गड़बड़ी इस प्रक्रिया को बिगाड़ सकती है. इसलिए ये जान लेना जरूरी है कि घर के मंदिर का वास्तु कैसा होना चाहिए.
कोशिश करें कि मंदिर आप ईशान कोण में ही रख सकें. ईशान यानि कि घर का उत्तर पूर्वी कोना ईशान कोण होता है. मंदिर को इस दिशा में रखते हुए ये भी ध्यान रखना है कि मंदिर का मुंह दक्षिण की तरफ न हो. आप भी जब पूजा करने खड़े हों तब मुख दक्षिण की तरफ नहीं होना चाहिए.
पूजा के लिए सबसे अच्छी दिशा तब मानी जाती है जब पूजा करने वाले का मुख पूरब की तरफ हो. अगर आपका चेहरा पूरब की तरफ नहीं हो सकता तो मंदिर को पूर्व मुख करके रख दें जिससे आपका चेहरा पूजा करते समय पश्चिम की तरफ होगा.
घर का मंदिर कभी भी बेडरूम में नहीं होना चाहिए. मंदिर ऐसे कमरे में रखें जहां लगातार साफ सफाई होती रहती है. किसी ऐसी बालकनी में भी मंदिर न रखें जो आपके किसी काम नहीं आती है..
घर के मंदिर को सीधे कभी भी जमीन पर न रखें. मंदिर को किसी स्टूल, टेबल या पटे पर ही रखें. माना जाता है कि मंदिर को हमेशा जमीन से थोड़ा ऊपर होना चाहिए. ताकि उसके नीचे गंदगी हमेशा साफ होती रहे. साथ ही किसी के पैर भी उससे न लगें.
मंदिर को टांगना भी गलत है. वास्तु के अनुसार मंदिर को हमेशा टेबल या स्टूल पर रखना ही बेहतर होता है. मंदिर को टांगना वास्तु में वर्जित माना गया है.
जिस कमरे में आपने मंदिर रखा है ध्यान रखें कि वहां पूरी तरह कभी अंधेरा न हो. अगर रात में कमरे की लाइट्स ऑफ रहती हैं तो मंदिर में ही छोटा बल्ब लगा दें. ताकि घर का मंदिर हमेशा रोशन रहे.
घर के मंदिर में सुबह और शाम दोनों समय पूजा करना अच्छा होता है. पूजा के साथ ही दीपक भी जला सकें तो और भी बेहतर है. अगर दोनों समय पूजा नहीं कर सकते तो कम से कम सुबह पूजा कर दीपक जरूर जलाएं. अगर मंदिर पर पर्दा डालते हैं या पट बंद करते हैं तो उसे सुबह शाम नियमित रूप से जरूर खोलते रहें.