Dewas : बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सोनू सूद अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने नेक दिल के लिए भी जाने जाते हैं। कोरोना महामारी के वक्त वह जरूरतमंदों के लिए सबसे पहले आगे आए। वह लोगों के मसीहा बन कर उभरे। आज पूरे देश में उनके प्रशंसक हैं। वहीं उनकी चर्चा भी सबसे ज्यादा होती हैं। आज भी एक्टर अपने फैंस की मदद के लिए सबसे आगे रहते हैं। ऐसे में कई फैंस उनके लिए स्केच बनाते हैं तो कई उनके लिए गिफ्ट्स उन तक पहुंचाते हैं।
कोरोना महामारी के बाद से ये सिलसिला तेजी से बढ़ा। अभी हाल ही में एक जानकारी सामने आई है कि देवास में एक निजी सामाजिक संस्था हैल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा कोरोना के योद्धा एक्टर सोनू सूद को उनके नेक कार्य के लिए सम्मानित करने के लिए एक बड़ा सा पोट्रेट बना कर तैयार किया जा रहा है जो 2500 किलो चावल से बनाया जाएगा। ये पोट्रेट देवास की स्व. तुकोजीराव पवार स्टेडियम में बनाया जाएगा।
Dewas में 9 अप्रैल तक हो जाएगा पोट्रेट तैयार
इसकी जानकारी सोसायटी अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय द्वारा दी गई है। बड़ी बात ये है कि ढाई बीघा जमीन पर चावल से ये पोट्रेट बना कर तैयार किया जाने वाला है जिसकी लम्बाई 135 बाय 180 फीट रहेगी। ब्लैक बैकग्राउंड पर इसे बना कर तैयार किया जाएगा। इसकी तैयारी 7 अप्रैल से शुरु कर दी गई है। 20 लोगों द्वारा मिल कर ये तैयार किया जा रहा है।
9 अप्रैल तक ये बना कर तैयार कर दिया जाएगा। इसे लोग देखने जा सकेंगे। आपको बता दे, जिस चावल से ये पोट्रेट बना कर तैयार किया जा रहा है वो दान में मिले हैं। पोट्रेट बनाने के बाद और कार्यक्रम खत्म होने के बाद इन चावलों को गरीबों में बाट दिया जाएगा। देवास में होने वाले इस कार्यक्रम में एक्टर सोनू सूद वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। वह लोगों से लाइव चर्चा करेंगे और अपना पोट्रेट देखेंगे।