MP Board Exam Schedule: मध्य प्रदेश में इन दिनों पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। यह परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हुई है लेकिन हाल ही में आई खबरों के मुताबिक 3 अप्रैल को होने वाले पेपर कैंसिल कर दिए गए हैं। इस संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमें कल होने वाले पांचवी और आठवीं के गणित और संगीत के पेपर को स्थगित कर दिया गया है और आने वाले समय में इसकी आगामी तिथि घोषित कर दी जाएगी।
कैंसिल हुए MP Board Exam पेपर
इस बार पांचवी और आठवीं कक्षा के पेपर भी बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर लिए जा रहे हैं। जिस तरह से दसवीं और बारहवीं की एग्जाम परीक्षा केंद्र तैयार कर वहां पर ली जाती है, ठीक उसी प्रकार इन विद्यार्थियों की एग्जाम भी ली जा रही है। 3 अप्रैल को गणित और संगीत का पेपर आखरी एग्जाम थी जिसे कैंसिल कर दिया गया है।
कक्षा 5वीं एवं 8वीं वार्षिक मूल्यांकन की गणित और संगीत विषय की परीक्षा स्थगित#JansamparkMP pic.twitter.com/nvCXNovbOt
— School Education Department, MP (@schooledump) April 2, 2023
12 हजार केंद्र पर 24 लाख स्टूडेंट्स
इस साल प्रदेश भर में पांचवी और आठवीं की बोर्ड एग्जाम तकरीबन 24 लाख परीक्षार्थी दे रहे हैं। सफल तरीके से बच्चों की एग्जाम ली जा सके इसके लिए 12000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 से लगाकर 11:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व 8 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।
संस्कृत का पेपर भी रद्द
राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से कल होने वाले पांचवी और आठवीं के पेपर पोस्टपोन किए जाने के बाद अब 1 अप्रैल को हुए आठवीं क्लास के संस्कृत विषय की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। गोपनीयता भंग होने के चलते यह कदम उठाया गया है।
राज्य शिक्षा केंद्र संचालक की ओर से एक आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि कक्षा आठवीं के संस्कृत विषय का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाएगा। कुछ कारणों की वजह से 1 अप्रैल को हुई परीक्षा की गोपनीयता भंग हुई थी इसीलिए छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही आगामी तिथि की घोषणा की जाएगी।
वहीं 1 अप्रैल को जिन परीक्षार्थियों ने किसी अन्य विकल्प को चुनकर परीक्षा दी थी। जिसमें सामान्य हिंदी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी और CWSN मुक बधिर परीक्षार्थियों के लिए चित्रकला शामिल है। उसे स्थगित नहीं किया जा रहा है उनकी संपन्न हुई परीक्षा मान्य मानी जाएगी।