सीएम की छवि धूमिल करने के षड्यंत्र का पर्दाफाश कराने हेतु उच्च स्तरीय जांच कराई जाए

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री की अध्‍यापक संवर्ग के लिए घोषणा के विपरीत राज्‍य शिक्षा सेवा लागू करा कर मुख्यमंत्री की छबि धूमिल करने के षडयंत्र का पर्दाफाश कराने हेतु उच्‍च स्‍तरीय जांच कराई जाए- राकेश दुबे

अब जबकि राज्‍य शिक्षा सेवा को मध्‍यप्रदेश में लागू हुए लगभग तीन वर्ष पूरे हो गए हैं तब इसका नफा-नुकसान खुलकर सामने आ रहा है। यदि केवल गृह भाडा भत्‍ता को छोड‍ दिया जावे तो ऐसा कुछ भी अतिरिक्‍त नहीं है जो इस राज्‍य शिक्षा सेवा में अध्‍यापक संवर्ग से हटकर मिल रहा हो, क्‍योंकि वर्ष 2007 में जबसे शिक्षाकर्मी,गुरूजी और संविदा शिक्षक को अध्‍यापक बनाया गया था, तब से स्‍थानांतरण, अनुकम्‍पा नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति, नवीन वेतनमान, नयी पेंशन योजना, बैंक ऋण सुविधा आदि के लाभ अध्‍यापक संवर्ग को भी प्राप्‍त हो रहे थे और संवर्ग के कर्मचारियों की वरिष्‍ठता भी उनके प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्‍य हो रही थी, ऐसे में राज्‍य शिक्षा सेवा का लागू होना एक सोचे समझे षडयंत्र से कम कुछ नहीं है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya