Dussehra 2021 : एक ऐसा मंदिर जहां होती है रावण की पूजा और तांत्रिक क्रियाएं, नहीं होता दशानन का दहन

इंदौर, आकाश धोलपुरे। यूं तो रावण को पूरे भारत मे बुराई का प्रतीक मानकर हर वर्ष उसका दहन किया जाता है लेकिन इंदौर के परदेशीपुरा में एक स्थान ऐसा भी है जहां रावण की पूजा की जाती है। परदेशीपुरा के इस मंदिर में ये मान्यता है कि रावण भगवान शिव का दसवां अवतार है और एक ब्राह्मण होने के नाते उसका दहन किया जाना ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें- विजयदशमी के पर्व पर पुलिस ने की शस्त्रों की पूजा, हर्ष फायरिंग कर लिया ये संकल्प


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar