मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों की खैर नहीं, होगी उम्रकैद, शिवराज सरकार जल्द लाएगी कानून

शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में शिवराज सरकार (shivraj government) मिलावटखोरों को सबक सिखाने के लिए जल्द ही कानून में संशोधन करेगी। इस कानून के अनुसार मिलावटखोरों (adulterers) को उम्रकैद(life imprisonment) की सज़ा देने का प्रावधान किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को पारित भी करवा लिया है। इस सिलसिले में जल्द ही शिवराज सरकार संशोधन विधेयक (amendment bill) लेकर आएगी।

राज्य में बढ़ते मिलावटखोरी के धंधे को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार (state government) ने ये फैसला लिया है। कैबिनेट में पारित हो चुके इस संशोधन को जल्द ही विधानसभा (vidhansabha) में पारित करवाया जाएगा। राज्य सरकार इस पर काम कर रही है। इसके पहले मिलावटखोरी पर तीन साल की सजा का प्रावधान था। अब इसमें संशोधन कर सजा को उम्रकैद में तब्दील किया जा रहा है।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News